Search

सोनाली फोगाट मौत मामले में गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

Panji : बीजेपी की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने फोगाट के भाई की शिकायत पर केस में हत्या कि धारा जोड़ी है. पोस्टमॉर्टम के दौरान सोनाली फोगाट के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं. फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को दावा किया कि उसकी बहन के दो साथियों ने उसकी हत्या की है. ढाका ने कहा कि परिवार पोस्टमॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी. पुलिस के अनुसार, हरियाणा के हिसार की रहने वाली फोगाट को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उन्हें मृत अवस्था में लाया गया था. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था.

`फोगाट के दो साथियों ने की हत्या`

फोगाट के भाई ढाका ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बहन के दो साथियों ने उनकी हत्या की. ढाका ने कहा कि मौत से कुछ देर पहले, फोगाट ने अपनी मां, बहन और देवर से बात की थी. तब वह घबराई हुई थीं और अपने दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत कर रही थीं. उसकी बहन की मौत के बाद उनके हरियाणा स्थित फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण सामान गायब हो गया. ढाका ने पुलिस शिकायत में यह भी कहा है कि तीन साल पहले फोगाट के एक सहयोगी ने उसके खाने में कुछ मिलाकर उसका यौन शोषण किया था और बाद में उसे ब्लैकमेल किया. इस शिकायत पर अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

पुलिस फोगाट की मौत की विस्तार से जांच कर रही- सीएम

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य की पुलिस फोगाट की मौत की विस्तार से जांच कर रही है. सावंत ने कहा कि डॉक्टरों और गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि दिल का दौरा पड़ने से फोगाट की मौत हुई. हालांकि, अब सोनाली फोगाट के परिवार ने पुलिस में धारा 302 के तहत FIR दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस जांच आगे बढ़ाएगी.

क्या है पूरा मामला?

सोनाली फोगाट टिकटॉक स्टार थीं. वह 2019 में तब चर्चा में आई थीं, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें आदमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में सोनाली को कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हरा दिया था. पुलिस के मुताबिक, सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा आई थीं. वह अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं. सोमवार रात को वह एक पार्टी में गई थीं. मंगलवार सुबह बेचैनी की शिकायत होने पर उन्हें सेंट एंथनी हॉस्पिटल लाया गया था. पुलिस का कहना है कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. परिवार वालों ने उनकी मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उनके भाई ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरा और लैपटॉप गायब होने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी दावा किया है कि उनके ही दो साथियों ने उनकी हत्या की है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bjp-mla-biranchi-narayan-attacked-the-cm/">बोकारो

:  भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने सीएम पर बोला हमला, कहा हेमंत में नैतिकता नाम की चीज नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp