Ranchi: गोल रांची सेंटर के छात्रों ने नीट 2024 के परिणाम में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड से 700 मार्क्स में 11, 690-699 मार्क्स में 27, 680-689 मार्क्स में 48, 670-679 मार्क्स में 70, 660-669 मार्क्स में 80, 650-659 मार्क्स में 79, 650-720 मार्क्स में कुल 315 छात्र आये हैं. यहा जानकारी गोल रांची सेंटर के हेड अभिषेक ने दी. रांची के हिनू सेंटर हेड काली प्रसाद सिंह ने बताया कि गोल के छात्रों ने नीट 2024 के रिजल्ट में ऑल इंडिया में टॉप रैंकर्स देने की परंपरा को जारी रखते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. हर साल की भांति इस साल भी नीट में झारखंड के अधिकतर टॉपर्स गोल इंस्टीट्यूट से ही हैं.
जानिए गोल रांची सेंटर के टॉपर्स को
केशव सौरव समदर्शी (मार्क्स-715) ने ऑल इंडिया जेनरल रैंक-98 व कैटेगरी रैंक- 24, गौरव कुमार (मार्क्स-710) ऑल इंडिया जेनरल रैंक-491 व कैटेगरी रैंक- 142, शुभम कुमार (मार्क्स-710) ऑल इंडिया जेनरल रैंक-517 व कैटेगरी रैंक- 145, निखिल कुमार गुप्ता (मार्क्स-706) ऑल इंडिया जनरल रैंक-757 व कैटेगरी रैंक- 229, सौरव कुमार (मार्क्स-705) ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1361 व कैटेगरी रैंक- 437, सैफ अली (मार्क्स-705) ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1062 व कैटेगरी रैंक- 338, हेमा मेहता (मार्क्स-702) ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1414 व कैटेगरी रैंक- 456, अनन्या आयुषी (मार्क्स-701) ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1555 व कैटेगरी रैंक- 137, मो. इर्तजा जावेद (मार्क्स-700) ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1973 व कैटेगरी रैंक- 678, शुभम कुमार (मार्क्स-700) ऑल इंडिया जेनरल रैंक-2321 व कैटेगरी रैंक- 223 प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : कसमार के युवक की हैदराबाद में मौत, शव पहुंचा गांव
टॉपर केशव ने कहा- गोल ने परिवार की तरह केयर किया
715 अंक प्राप्त केशव सौरव समदर्शी ने कहा कि गोल संस्थान ने एक परिवार की तरह केयर किया है. साथ ही क्वालिटी शिक्षण और नीट के नये पैटर्न पर आधारित गोल के टेस्ट द्वारा प्रैक्टिस ने हमें टॉपर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 710 अंक प्राप्त गौरव कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा गोल इंस्टीट्यूट को देते हुए बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी गोल इंस्टीट्यूट द्वारा रेगुलर क्लास, रिविजन क्लास, टेस्ट, डाउट्स के साथ गोल के एक्सपर्ट्स द्वारा दिशानिर्देश ने हमारी सफलता में अहम भूमिका निभाय है. गोल विलेज में प्राप्त पर्सनल केयर एवं अच्छे कंपीटिटिव माहौल का हमारे अच्छे रिजल्ट में अहम रोल है. गोल का सहयोग हमें नीट परीक्षा के दिन तक मिला, जो हमारे लिए अविस्मरणीय है.
इंस्टीट्यूट के टेस्ट, पर्सनल व पैरेंटल केयर से मिली सफलता
706 अंक प्राप्त निखिल कुमार गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों के साथ-साथ गोल को देते हुए बताया कि गोल द्वारा नए पैटर्न पर आधारित शिक्षण के साथ-साथ लगातार लिए गए टेस्ट और पर्सनल एवं पैरेंटल केयर का मेरे सफलता में बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने गोल को धन्यवाद देते हुए कहा गोल एक शिक्षण संस्थान ही नहीं शिक्षा का एक मंदिर भी है.
गोल एजुकेशन विलेज का कंपीटिटिव माहौल है
705 अंक प्राप्त सौरव कुमार ने गोल संस्थान को धन्यवाद देते हुए बताया कि गोल एजुकेशन विलेज का कंपीटिटिव माहौल, लाइब्रेरी की अद्वितीय व्यवस्था व गोल के समर्पित लोगों से लगातार मिल रहे सहयोग का हमारी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है. मुझे नीट में 705 मार्क्स लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हमें उम्मीद है कि देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में से एक में हमें दाखिला मिलेगा.
संस्थान के टीम वर्क से मिली सफलता
गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर बिपीन सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों के अथक प्रयास, संस्थान के टीम वर्क और अभिभावकों का गोल के प्रति विश्वास का प्रतिफल है. सिंह ने उम्मीद जतायी कि आनेवाले वर्षों में गोल इंस्टीट्यूट छात्रों और संस्थान के प्रयास से और भी बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है.
581 स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला
गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि गोल से अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 6873 छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया है, जिनमें लगभग 581 से अधिक छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – टेंडर हार्ट स्कूल में 11वीं के विद्यार्थियों का हुआ ओरिएंटेशन समारोह
चैलेंजर ग्रुप और गोल विलेज के 100% छात्र सफल
रंजय सिंह ने बताया कि चैलेंजर ग्रुप के 100% छात्रों ने सफलता प्राप्त की, वहीं गोल विलेज से 100% छात्रों ने नीट क्वालिफाई किया, जिनमें से लगभग 91% छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गोल इंस्टीट्यूट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास एवं टेस्ट के माध्यम से सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. साथ ही छात्रों के मेरिट के अनुसार स्कॉलरशिप के माध्यम से 100 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
नीट काउंसलिंग के लिए गोल सभी छात्रों का सपोर्ट करेगा
गोल इंस्टीट्यूट के आनंद वत्स ने कहा कि गोल विलेज के छात्रों की शानदार सफलता के पीछे छात्रों का आपसी सहयोग के कारण अच्छा माहौल, पर्सनल केयर और वहां की लाइब्रेरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. गोल के टारगेट और एचीवर कोर्स में नीट के स्कोर के आधार पर छात्रों को भारी छूट के साथ रिजल्ट ओरिएंटेड कोर्स में एडमिशन का अवसर है. साथ ही नीट काउंसलिंग के लिए गोल संस्थान की तरफ से सभी छात्रों का सपोर्ट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: एनटीपीसी केरेडारी में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू
[wpse_comments_template]