Ranchi : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नवरात्र के चौथे दिन बुधवार को भारतीय नवयुवक संघ बकरी बाजार और बांग्ला स्कूल स्थित ओसीसी क्लब एंड पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया. ओसीसी क्लब पूजा पंडाल में मंडप के ठीक नीचे पहुंचकर मां दुर्गा की हाथ जोड़ उपासना की. बाहर निकलकर उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित किया. कहा कि मां शक्ति की भक्ति जीवन के हर दुखों को हरती है. स्त्री को पूजने की भारतवर्ष में परंपरा रही है. मां शक्ति की परिचायक हैं. हमारे समाज में स्त्री को सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है. नवरात्र स्त्री के नौ स्वरूपों का महत्व बताता है. हमारे समाज के लिए महिला आदर्श हैं. उन्हें हमेशा सम्मान दिया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि कमेटी पिछले 54 साल से देवी दुर्गा की उपासना कर पूजती रही है, जो बड़ी बात है. उद्घाटन के मौके पर बांग्ला समुदाय की महिलाओं ने शंख ध्वनि और धूप जलाकर परंपरागत बांग्ला नृत्य कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर लोकसभा सांसद संजय सेठ राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, संजीव विजय वर्गीय, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, आलोक कुमार, डॉ शिवेश भगत, राजेश दास, आनंद किशोर प्रसाद, मुनचुन राय, कुणाल अजमानी, गुरुचरण सिंह, परमजीत सिंह टिंकु, पम्मी बग्गा, बलजीत सिंह, परविंदर सिंह, नगर प्रशासक अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में पूजा समिति से जुड़े लोग मौजूद थे.
बकरी बाजार में मंत्रोच्चार के बीच किया पूजा पंडाल उद्घाटन
इससे पहले राज्यपाल ने भारतीय नवयुवक संघ बकरी बाजार के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. राज्यपाल केसरिया रंग का कुर्ता पहने परंपरागत वेशभूषा में शाम 6:40 बजे पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे. पंडाल के बिल्कुल सेंटर में मौजूद चक्रव्यूह के समान आकृति के ऊपर चारों ओर बनाए गए रैंप से परिक्रमा करते हुए पंडाल के गर्भ गृह के बीच पहुंचे. जहां पर उनका स्वागत करने के लिए रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, संजीव विजय वर्गीय, नवयुवक संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी पहले से मौजूद थे. सभी ने उनका स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर किया. आयोजन समिति की ओर से मंटू जलान, मनीष लोढ़ा, निर्मल मोदी ने स्वागत किया. राज्यपाल ने वहां मौजूद पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलन किया. इस मौके पर सभी लोगों ने देवताओं का आह्वान किया, जिसके बाद प्रतिमा के सामने लगा पर्दा को हटा कर नारियल, चंदन, पुष्प अर्पित कर भगवान शंकर के जय घोष के बीच पूजा समारोह का उद्घाटन हुआ.
आतंकवाद का न कोई धर्म है और न ही मजहब
मौके पर राज्यपाल ने कहा कि विश्व में आज आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा युद्ध चल रहा है. आतंकवाद का न ही कोई धर्म है और न ही मजहब. आतंकवादी बस अपने स्वार्थ के लिए लोगों को मारना जानते हैं. राजीव गांधी की हत्या के वक्त मैं वहीं था, जहां उनकी हत्या की गई थी. आतंकवादी अपने को किसी धर्म और मजहब से जोड़ कर समाज को भ्रमित करते रहे हैं. जैसा कि आज खालिस्तानी कर रहा है.
छात्र जीवन से ही यहां शामिल होता रहा हूं- सीपी सिंह
मौके पर सीपी सिंह ने कहा- मैं छात्र जीवन से ही यहां शामिल होता रहा हूं. यह मेरे लिए गर्व का पल है. मां दुर्गा सभी की मनोकामना पूर्ण करें. पूजा समिति को इस अद्भुत थीम पर भव्य आयोजन के लिए दिल से आभार.
बाल्यकाल से ही यहां आती रही हूं- महुआ
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि बाल्यकाल से ही यहां आती रही हूं, पंडाल में हर बार भारतीय कला के अलग दर्शन होते हैं. आम लोगों के लिए इतनी मेहनत उनके प्रति निष्ठा को दर्शाता है.
विश्व शांति की कामना करते हैं- संजय सेठ
सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह खुशी की बात है कि राज्यपाल हमारे शहर के इस भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे हैं. हम नवरात्र पर विश्व शांति की कामना करते हैं.
इसे भी पढ़ें – कृष्णायण ग्रंथ वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में हुआ शामिल
[wpse_comments_template]