Search

नाकामियों का जश्न मना रही राज्य सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान - सीपी सिंह

  Ranchi : झारखंड सरकार अपने 2 साल के नाकामियों का जश्न मना रही है. इस सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे. सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया है, सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है. जनता के सहयोग से बीजेपी सरकार को विकास के काम करने के लिए बाध्य करेगी. बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने विकास का कोई नया काम नहीं किया है, बल्कि पिछली बीजेपी की सरकार ने जो काम किये उसे ही अपनी उपलब्धियों में गिन रही है. यहां तक कि पिछली सरकार में बनायी गई जो सड़कें टूट रही है उसकी भी मरम्मत यह सरकार नहीं करवा रही है. इस सरकार को सत्ता सौंप कर अब राज्य के लोग अफसोस कर रहे हैं. सीपी सिंह प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसे भी पढ़ें - आरक्षित">https://lagatar.in/why-was-the-reserved-post-transferred-to-ews-rims-should-answer-jharkhand-high-court/">आरक्षित

पद को EWS में क्यों हस्तांतरित किया गया रिम्स दें जवाब – झारखण्ड हाईकोर्ट

विकास नहीं सिर्फ घोषणाएं कर रही सरकार

सीपी सिंह ने कहा कि शहरों के विकास के लिए पूर्व की बीजेपी सरकार ने काफी काम किया. 2014 में जब बीजेपी की सरकार बनी तब नगर विकास विभाग का बजट 2700 करोड़ रुपये किया गया, जबकि उससे पहले हेमंत सोरेन की सरकार में विभाग का बजट मात्र 900 करोड़ रुपये था. पिछली सरकार ने नगर विकास विभाग के बजट का आकार बढ़ाकर लोगों को शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़कें, नाली, पार्क और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई, जबकि यह सरकार काम करने के बजाये सिर्फ खजाना खाली होने का रोना रोती है. इसे भी पढ़ें -लापरवाही">https://lagatar.in/two-soldiers-lost-their-lives-due-to-negligence-and-weak-information-system/">लापरवाही

और कमजोर सूचना तंत्र के कारण गई दो जवानों की जान, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

सिर्फ फंड नहीं होने और कोरोना का रोना रोती रही सरकार

विधायक ने कहा कि जब से यह सरकार आयी है तब से सिर्फ दो चीजों का रोना रो रही है. एक तो खजाना खाली होने का और दूसरा कोरोना का. जबकि इसी कोरोना काल में देश के दूसरे हिस्सों में काम हुए हैं. दो साल के अंदर यूपी में एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया और पीएम ने उसका उद्घाटन किया. वहीं कानपुर में मेंट्रो रेल पर 2019 में काम शुरू हुआ था और ये 2 साल में कंप्लीट हो गया. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है काम कुछ नहीं हो रहा है. सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. चाहे विधानसभा में नमाज कक्ष का मामला हो या फिर नियोजन नीति का. हर जगह सिर्फ तुष्टिकरण. इसे भी पढ़ें -राज्य">https://lagatar.in/state-education-minister-demanded-removal-of-bhojpuri-maghi-language-in-bokaro-dhanbad/">राज्य

के शिक्षा मंत्री ने की बोकारो-धनबाद में भोजपुरी- मगही भाषा हटाने की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp