Ranchi : हेसाग पल्ली में रविवार को मिस्सा बलिदान का आयोजन किया गया. आर्च बिशप विसेंट आइंद ने धर्मविधि संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि प्रभु के लिए हर मनुष्य एक समान है. इस संसार में रहने वाले सभी मनुष्य बराबर है. इसलिए ईश्वर किसी के साथ पक्षपात नहीं करता है. यही कारण है कि परमेश्वर हमें विश्वासी बनाता है. हमेशा ईश्वर से जुडे़ रहने के लिए प्रेरित करता है.
आर्च बिशप का विश्वासियों ने किया भव्य स्वागत
धर्मविधि से पहले विश्वासियों ने आर्च बिशप का भव्य स्वागत किया. विसेंट आइंद के आगमन पर विश्वासियों की आंखों में खुशी झलकती नजर आयी. धर्मबहनों ने पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाकर आर्च बिशप को पल्ली परिसर में प्रवेश कराया. इसके बाद चर्च के अंदर परमेश्वर की आराधना करायी गयी. आयोजन को सफल बनाने में कैथोलिक सभा, महिला संघ और युवा संघ का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर पल्ली पुरोहित प्रदीप तिर्की, सहायक पुरोहित दीपक किंडो, फादर प्रकाश, फादर डेविड, फादर असीम मिंज, धर्मबहने एवं ख्रीस्त विश्वासी मौजूद रहे.
Leave a Reply