Ranchi : डोरंडा स्थित लॉरेटो स्कूल में आज आगमन काल का विशेष मिस्सा बलिदान एवं क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. इस दौरान रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने स्कूल में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और उनके माता-पिता के लिए आगमन काल का मिस्सा बलिदान अर्पित किया. विंसेंट आइंद ने अपने धर्मोपदेश में कहा कि चरनी में लेटा नन्हा प्रभु येशु ही क्रिसमस का केंद्र बिंदु है. यही नन्हा बालक हमें याद दिलाता है कि प्रभु हमें प्यार करता है और उसका वास हमारे बीच है. हम सिर्फ बाहरी चीजों मिठाई बनाना, कपड़े खरीदना, शॉपिंग करना, घर की सफाई करना इत्यादि पर न लगे रहें, बल्कि प्रभु को अपने हृदय में स्वागत करें.
विंसेंट आइंद ने स्वार्थ त्याग कर खुशी के साथ क्रिसमस मनाने का किया आह्वान
महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने अपने संबोधन में स्वार्थ त्याग कर सभी को क्रिसमस की खुशी में शामिल होने, सेवा और संवेदना व्यक्त करते हुए क्रिसमस मनाने का आह्वान किया. विशेष मिस्सा बलिदान के बाद स्कूल परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का भी आयोजन किया गया. विंसेंट आइंद भी विद्यालय परिवार के साथ इस गैदरिंग में शामिल हुए. आगमन काल के मिस्सा बलिदान और क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के आलावा फादर रवि, फादर सुधीर कुजूर, फादर पीटर सांगा, फादर प्रभात, सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर पुष्पा, आर्चबिशप के सेक्रेटरी फादर असीम मिंज, लॉरेटो विद्यालय के कैथॉलिक छात्राएं, शिक्षकगण एवं अभिभावक शामिल हुए.