Search

भगवान ना दे कोरोना से मौत : हाय रे सिस्टम, 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ 8 शवों का अंतिम संस्कार

Ranchi : भगवान किसी को कोरोना से मौत ना दे, क्योंकि मौत के बाद शव की जो दुर्दशा हो रही है, उसकी आत्मा कभी इस अंधे सिस्टम को माफ नहीं करेगा. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी 8 शव नामकुम स्थित घाघरा शमशान घाट में पंचतत्व में विलीन होने का इंतजार कर रहे हैं. जिला प्रशासन और रांची नगर निगम के लाख दावे के बावजूद अव्यवस्था का आलम इस श्मशान घाट पर देखने को मिल रहा है. अपने परिजनों के खोने के गम के बीच उन्हें अंतिम क्षण में भी आत्मा मोक्ष के इंतजार में है.

कुछ इस कदर है अपनों को खोने का गम और अव्यवस्था का आलम

नामकुम के घाघरा स्थित श्मशान घाट में अपनों को खोने का गम है. किसी के पिता का निधन हो गया तो किसी ने भरी जवानी में अपने भाई को खो दिया. जरा सोचिए की मौत के बाद भी जब शव को मुक्ति नहीं मिलेगी तो उनके परिवार वालों पर क्या बीत रहा होगा. करीब 50 घंटे से लोगों ने अन्न का एक निवाला तक ग्रहण नहीं किया है.



प्रशासन की मौजूदगी के बीच शव जलाने वाला गायब

श्मशान घाट पर मौजूद मृतक के परिजनों ने कहा है कि यहां पर प्रशासन के लोग तो मौजूद हैं, लेकिन शव जलाने वाला गायब है. शव जलाने के लिए लकड़ियां रखी गई हैं, लेकिन कब शव जलाया जाएगा, यह सबसे बड़ा सवाल है.





Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp