Search

रांची में व्यवस्था भगवान भरोसे! जाम में बजता रहा एंबुलेंस का सायरन, अस्पताल में भर्ती करने में लगे 20 मिनट

Ranchi : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है. ऐसा लिखने के लिए हम इसलिए मजबूर हैं क्योंकि सड़क पर एंबुलेंस की सायरन बजती रही और सड़क जाम में गर्भवती महिला प्रसव वेदना से कराह रही थी. कांटाटोली में तैनात ट्रैफिक के जवानों ने जाम में फंसे एंबुलेंस को निकलवाने में देर किया और रास्ते में ही प्रसूति ने बच्ची को जन्म दे दिया. एंबुलेंस चालक ने सूझबूझ परिचय दिया. एंबुलेंस को सदर अस्पताल लाया, लेकिन यहां भी प्रसूति को भर्ती करने में करीब 20 मिनट का वक्त लग गया. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-launched-a-mask-checking-campaign-deducted-500-challans-for-those-driving-without-masks/">पलामू

: पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, बिना मास्क वाहन चलाने वालों का काटा 500 का चालान
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/hospital-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

 महिला को रिम्स किया गया था रेफर

मामला रांची के टाटीसिल्वे का है. यहां की रहने वाली अलका कुजुर को प्रसव वेदना के बाद ईएसआईसी(ESIC) अस्पताल नामकुम ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर लो होने की बात कहकर उसे रिम्स रेफर कर दिया. रास्ते में जाम लगी थी. ड्राइवर आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल की ओर निकला, इसी बीच रास्ते में ही महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया. इसे भी पढ़ें -टी-शर्ट">https://lagatar.in/t-shirt-and-toffee-scam-assembly-committee-recommended-a-high-level-inquiry/">टी-शर्ट

और टॉफी घोटाला : विधानसभा की समिति ने की उच्चस्तरीय जांच की अनुशंसा https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/hospital-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

 कई बार आवाज लगाने के बाद अस्पताल के स्टाफ आये बाहर

एंबुलेंस चालक सिकंदर लोहरा ने कहा कि सदर अस्पताल पहुंचने के बाद भी प्रसूति महिला अलका कुजुर को भर्ती करने में 20 मिनट का वक्त लग गया. जाम में किसी तरह से गाड़ी को बाहर निकालते हुए सदर अस्पताल तो पहुंच गए, लेकिन कई बार आवाज लगाने के बाद यहां के कर्मचारी हरकत में आए. प्रसूति को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वास्थ्य है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-social-distancing-flouted-in-civil-court-see-the-negligence-of-lawyers-and-clients-in-pictures/">रांची

: सिविल कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, तस्वीरों में देखिए वकीलों और मुवक्किलों की लापरवाही [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp