Godda : गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड जियाजोरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को चोरी के इरादे से आए एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया. युवक की पहचान गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेलोंलिया गांव निवासी पिंकू मंडल के रूप मे हुई. ग्रामीणों की सूचना पर सुंदरपहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पिंकू मंडल ने हाल में हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने घटना में शामिल अपने साथियों का नाम भी बताया. पिंकू मंडल की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल रहे उसके साथी प्रदीप पाबरिया को तेलोलिया से गिरफ्तार किया. प्रदीप पाबरिया की निशानदेही पर चोरी गए 5 हजार रुपए, चांदी के जेवर, घटना में प्रयुक्त बाइक व ताला तोड़ने वाला हथियार बरामद कर लिया है.
यह जानकारी सदर एसडीपीओ ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. छापेमारी टीम में सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों पेशेवर चोर हैं. उनका आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : कल्याण">https://lagatar.in/operate-kalyan-schools-as-centers-of-excellence-chamra-linda/">कल्याण
विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में संचालित करेंः चमरा लिंडा
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment