Godda : महगामा अनुमंडल पुलिस ने देस कट्टा व गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, हनवारा में 72 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई. यह जानकारी महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि महगामा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नया मोड़ के पास अवैध हथियार की डिलीवरी होने वाली है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया. तभी दो युवक नाया मोड़ के पास पहुंचे, जिने पुलिस ने दबोच लिया. तलाशी लेने पर युवकों के पास से एक देस पिस्टल, मैगजीन व 9 जिंदा गोली बरामद की गई. पकड़ाए युवकों का नाम शौकत अली उर्फ शक्ति व अमन राज है. दोनों हनवारा के रहने वाले हैं. पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि वे अवैध हथियार की खरीद-बिक्री का धंधा करते हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया.
एक अन्य घटना में हनवारा थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मिल्की गांव के पास से टोटो गाड़ी से 72 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने टोटो पर शराब ले जा रहे शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया. वह बिहार के भागलपुर जिले का रहनेवाला है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. एक अन्य घटना में बोआरीजोर थाना की पुलिस ने बाघमारा हटिया में छापेमारी कर करीब 100 लीटर देसी शराब जब्त की है.
यह भी पढ़ें : रांची: भाजपा महिला मोर्चा ने इरफान के आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
Leave a Reply