Godda : गोड्डा शहर में चोरी-छिनतई व ठगी की घटनाएं बढ़ गई हैं. शायद ही कोई दिन होगा जब ठगी-छिनतई के कारनामे सामने नहीं आते हों. नया मामला शहर के मिशन चौक स्थित घनश्याम ज्वेलरी दुकान का है. शुक्रवार को दोपहर बाद दो युवक ज्वेलरी दुकान में पहुंचे. इनमें से एक पुलिस की वर्दी में था, जबकि दूसरा सादे ड्रेस में था. पुलिस की वदी वाले युवक ने खुद को पुलिस विभाग से होने का परिचय देते ह ए दुकानदार को आई कार्ड भी दिखाया. उसने दुकानदार से कुछ जेवरात दिखाने को कहा. दुकानदार ने कई गहने दिखाए, जिसमें एक सोने की चेन उसने पसंद की और बाद में घर से पत्नी को लेकर आने की बात कहकर उक्त चेन को अलमारी से बाहर अलग रखने को कहा.
दुकानदार ने वैसा ही किया और बाकी के जेवर अलमारी में रखकर लॉक कर दिया. इसी बीच दोनों युवकों ने चकमा देकर एक चेन उठा ली और दुकान से निकल गए. दुकानदार ने जब काउंटर के नीचे देखा तो सोने की चेन गायब थी. दुकानदार घनश्याम साह ने बताया कि चेन की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक थी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस दुकान पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज में दोनों युवकों की तस्वीर स्पष्ट दिख रही है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर फुटेज के आधार पर युवकों की खोजबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : नीतीश जी की दिमागी सेहत के साथ कुछ गड़बड़ हैः रोहिणी