Godda : गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड कुड़ेरी चक गांव के समीप खेत में लगी गन्ने की फसल में शनिवर की दोपहर अचानक आग लग गई. इस घटना में करीब 20 एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. फसल तैयार होने को थी और कुछ दिनों में पेराई होने वाली थी. खेत में धुआं व आग की लपटें देख किसानों के होश उड़ गए और बदहवास होकर दौड़ते हुए खेत तक पहुंचे. अपने स्तर से आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन तेज धूप व तेज हवा पर कोई दांव नहीं चला और कुछ ही मिनटों में करीब बीस एकड़ में लगी लाखों की फसल राख हो गई. यह देख किसानों की आंखों से आंसू निकल पड़े. बताया गया कि खेत के बगल स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी और कुछ ही पलों में सब कुछ स्वाहा हो गया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : चास के इलेक्ट्रिकल गोदाम में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख