बच्चियों को आंध्र प्रदेश ले जाने की थी तैयारी, कार जब्त
Godda : गोड्डा पुलिस ने बेहतर जिंदगी का सपना दिखाकर आंध्र प्रदेश ले जाई जा रहीं पहाड़िया जनजाति की तीन नाबालिग बच्चियों को मुक्त करा लिया. पुलिस ने बच्चियों को कार से ले जा रहे आंध्र प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गोड्डा जिले के पहाड़िया बहुल सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र की है. यह जानकारी गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आंध्र प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सफेद रंग की कार को क्षेत्र से तेजी से निकलकर जाते हुए देखा गया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीछा कर कार (नंबर एपी 40 बीएफ 6767) को पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें सवार तीनों बच्चियों को सुरक्षित उतारा गया. गाड़ी में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें से एक शेख मुर्तजा (65) नरसारावपेट, आंध्रप्रदेश व दूसरा पोपुरी वेंकटेश राव (63) गुंटूर का रहने वाला है. इनकी निशानदेही पर सुंदरपहाड़ी के कल्हाजोर गांव की आदिवासी महिला अगस्टिन सोरेन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में पता चला कि उक्त महिला स्थानीय स्तर पर दलाली का काम करती है. वह लड़कियों को सब्जबाग दिखाकर चंगुल में फंसाती है, फिर तस्करों के हाथ बेच देती है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई. यह जानने का प्रयास किया गया कि अब तक कितने बच्चे-बच्चियों को तस्करी कर ले जाया गया है और अभी वे सब कहां हैं. आगे का अनुसंधान इसी आधार पर किया जाएगा. तीनों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : होली पर 14 और 15 मार्च को कोरियर सेवाएं बंद रहेंगी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3