Search

गोड्डा : नकली नोट बनाने की कला सिखाने महगामा आए 3 युवक गिरफ्तार

Godda : गोड्डा जिले की महगामा पुलिस ने घर बैठे नकली नोट बनाने की कला सिखाने के नाम पर लोगों को ठगने आए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी महगामा एसडीपीओ ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की रा करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि ऊर्जानगर हेलीपैड के पास स्कॉर्पियो के साथ 3-4 युवक मौजूद हैं. ये नकली नोट बनाने की कला सिखाने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं. इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने हेलीपैकी घेराबंदी कर स्कॉर्पियो में बैठे तीनो युवकों को दबोच लिया. युवकों में संजय कुमार मोहम्मद नैयर व इकबाल आलम शामिल हैं. तीनों बिहार के बांका के रहने वाले हैं.

पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी में 100 व 200 रुपए के नकली नोट, 1200 पीस काले कागज का बंडल, केमिकल, एप्टीलेक्स लिक्विड लिखी बोतल, मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किए हैं. पूछताछ युवकों ने पुलिस को बताया कि कागज के बंडल पर केमिकल डालकर वे नकली नोट बनाते हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें :

समीक्षा बैठक करते डीडीसी व अन्य

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp