Godda : गोड्डा जिला पुलिस ने साइब ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्थानों व पड़ोसी राज्य बिहार में छापेमारी कर साइबर ठगी में लिप्त 5 अरपाधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 11 मोबाइल वअलग-अलग कंपनियों के 30 से अधिक सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. यह जानकारी गोड्डा सदर के एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में प्रतिबिंब एप के जरिए ट्रेस किए जा रही नंबरों पर नजर रखी जा रही थी. इसी क्रम में कई नंबरों को लोकेशन पर लेकर जांच की गई और उनके ठिकानों पर छापेमारी कर साइबर ठगी में लिप्त 5 युवकों को पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि युवकों से पूछताछ में पूरा मामला साफ होता गया. पहली गिरफ्तारी बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर से की गई. इसके बाद बांका व दुमका जिले के रामगढ़ से एक-एक तथा गोड्डा से दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा. पकड़े गए पांचों युवक विगत कुछ महीनों से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. उनके पास से 11 मोबाइल, 31 सिम, 6 डेविड कार्ड, एक स्मार्ट टीवी, दो कैमरा, 3 बैंक पासबुक, एक पैन कार्ड, एक कैमरा स्टैंड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, देवडांड थाना प्रभारी व गोड्डा टाउन के पुलिस जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड के निजी कंपनियों में 53 हजार स्थानीय को मिली नौकरी, 1.93 लाख हैं बाहरी