Search

गोड्डा : ब्राउन शुगर के साथ 8 युवक गिरफ्तार, उगले कई राज

Godda : गोड्डा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 1.7 ग्राम ब्राउन शुगर, डिजिटल वेटिंग मशीन, एल्यूमिनियम फॉयल का दस टुकड़ा, लाइटर और गांजा पीने वाला चिलम 5 पीस मिला है. गिरफ्तार युवकों में राकेश कुमार, शुभम कुमार, राजू कुमार, रंजन राज, वंशीधर झा, मो. इसराइल, अब्दुल कादिर और सचिन कुमार शामिल है. इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. सभी ब्राउन शुगर का सेवन करने वाले हैं, विक्रेता/सप्लायर कोई और है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-sent-notice-to-6-people-for-opposing-khatian-of-1932/">रांची

: 1932 के खतियान का विरोध करने पर 6 लोगों को जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस
गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा को गुप्त सूचना मिली थी कि कौडीबहियार रेलवे पुल के आगे संतोष मेहतर के अर्धनिर्मित मकान में कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद ब्रिकी करते हैं और उसका सेवन करते है. पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने बिना समय गंवाए उक्त घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. मौके से पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों ने कई राज उगले हैं. मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सभी गिरफ्तार युवकों के खिलाफ टाउन थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि सप्लायरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा कर लिया जाएगा. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस धीमे जहर से अपने बच्चों को बचाएं, नियमित उनकी निगरानी करें. इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/encounter-with-jjmp-militants-in-latehar-arms-with-400-rounds-of-cartridges-recovered/">लातेहार

में जेजेएमपी उग्रवादियों से मुठभेड़, 400 राउंड कारतूस के साथ हथियार बरामद

14 सितंबर को कपड़ा दुकान संचालक भी धराया था

बता दें कि बीते 14 सितंबर को टाउन थाना पुलिस ने सागर रेडिमेड के संचालक सरकंडा निवासी सागर कुमार को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 2.63 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया था. टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि असनबनी हॉस्पीटल रोड में स्थित सागर रेडिमेड के संचालक द्वारा ब्राउन शुगर की ब्रिकी की जाती है. सूचना पर टाउन थाना पुलिस प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. छापेमारी टीम ने सागर रेडिमेड से माचिस की डिब्बी से एल्यूमिनियम फॉयल में रखे 18 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया था. दुकान की तलाशी के दौरान डिजिटल बैलेंस (तराजू) एवं एल्यूमिनियम फॉयल का पांच टुकड़ा मिला था. जिसके बाद आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-maharashtra-ats-arrested-maoist-karu-hulas-yadav-a-bounty-of-rs-15-lakh-from-jharkhand/">BREAKING

: झारखंड के 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी कारू हुलास यादव को महाराष्ट्र एटीएस ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp