Search

गोड्‌डा : सिकटिया में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

Godda : भागलपुर मुख्य पथ पर सिकटिया चौक के समीप भीषण आग लग गयी है. आग सबसे पहले चाय- पान की दुकान में लगीं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसे दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-theft-in-sbi-atm-in-barhi-singhranwa-criminals-broke-the-machine-and-took-20-lakhs/">हजारीबाग

: बरही सिंघरांवा में SBI एटीएम में चोरी, मशीन तोड़कर 20 लाख ले उड़े अपराधी

काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 11 बजे दुकान के पास स्थित अपने घर में खाना खाने गये थे. इसी दौरान पड़ोसियों की ओर से आग लगने की सूचना मिली. आग में बालेश्वर ठाकुर, इंद्रदेव पंडित, शिव नारायन पंडित, सिकंदर ठाकुर की दुकान व सामान जल गए. हादसे में एक ई-रिक्शा भी जल गया. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भाड़ी भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया. दुकानदारों ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताया है. इसे भी पढ़ें - जनवरी">https://lagatar.in/from-january-2020-to-june-2021-more-than-5-lakh-unemployed-registered-in-employment-exchange/">जनवरी

2020 से जून 2021 तक 5 लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में कराया रजिस्ट्रेशन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp