Search

गोड्डा : नशे की हालत में गिरे अधेड़ की ठंड लगने से मौत

Pathargama (Godda) : नशे की हालत में गिरने के बाद रात भर खुले आसमान के नीचे पड़े रहने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम की है. मंगलवार को तड़के गांधीग्राम के पास एक शव पड़ा पाया गया. उक्त व्यक्ति की पहचान हरकट्टा निवासी समलू हेंब्रम (50) के रूप में की गई. खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार समलू हेंब्रम सोमवार को गांधीग्राम में लगने वाले साप्ताहिक हाट गया हुआ था. हाट में लोगों ने उसे महुआ शराब का सेवन करते हुए देखा था. अत्यधिक नशा चढ़ जाने के कारण रात घर लौटने के क्रम में वह सड़क किनारे गिर गया और रात भर वहीं पड़ा रहा. खुले आसमान में रहने के कारण ठंड का असर कर गया और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. यह भी पढ़ें : आदिवासियों">https://lagatar.in/tribal-people-have-to-preserve-their-culture-radha-krishna-kishore/">आदिवासियों

को अपनी संस्कृति बचाकर रखनी हैः राधा कृष्ण किशोर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp