ससुराल से साइकिल से वापस लौट रहा था अपने घर
Godda : तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक प्रमोद यादव (30) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बीते गुरुवार को बसंतराय थाना अंतर्गत रामपुर डेरमा मोड़ पर घटित हुई है. प्रमोद यादव महेशपुर गांव स्थित अपने ससुराल से साइकिल से वापस लौट रहा था कि मोड़ के समीप सामने से तेज रफ्तार हाईवा ने साइकिल सवार को धक्का मारते हुए निकल गई. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर लोग जुटे और युवक को इलाज ले गए वहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी. रात्रि होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। एक अन्य घटना में खेलने के क्रम में पांच वर्षीय बच्ची खुशी कुमारी के पानी से भरे गड्ढे में में डूब जाने की वजह से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह मामला पौडेयाहाट थाना अंतर्गत बरगच्छा हरियारी की है.
यह भी पढ़ें: गोड्डा : कुआं की सफाई के क्रम में एक बालक की मौत, पांच लोग बेहोश