Search

गोड्डा : स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर प्राचार्य के खिलाफ होगी कार्रवाई- डीसी

उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्कूलों की ली औचक जानकारी Godda : गोड्डा डीसी जिशान कमर ने जिले के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न स्कूलों की औचक जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने गोड्डा सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय रमला, महगामा प्रखंड के अपग्रेडेड हाई स्कूल नारायणपुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोकुला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति होने पर प्राचार्य जिम्मेवार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय रमला के प्रांगण में कोयला रखा मिला. गंदगी साफ दिख रही थी. शौचालय में भी साफ-सफाई की स्थिति खराब पाई गई. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी कम थी. मध्याह्न भोजन गैस चूल्हा की जगह कोयले से बनते हुए पाया गया. एक शिक्षक को अनुशासन का पालन नहीं करते हुए पाया गया. डीसी स्कूल के प्रधानाध्यापक व उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने व विद्यालय के शेष शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश डीएसई को दिया. इसका तुरंत अनुपालन भी हुआ. अपग्रेडेड हाई स्कूल नारायणपुर में दसवीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कम पाई गई. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोकुला में ई- विद्यावाहिनी के माध्यम से बनाई जा रही उपस्थिति में एक शिक्षक अनुपस्थित पाया गया. डीसी ने संबंधित स्कूलों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगने व जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिदिन रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/the-suspense-of-matriculation-and-intermediate-exams-in-jharkhand-ends-exams-will-be-held-on-time/">झारखंड

में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का सस्पेंस समाप्त, तय समय पर होगी परीक्षा!
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp