Search

गोड्डा : अडानी पावर जमींदार की तरह काम कर रहा- प्रदीप यादव

Godda : गोड्डा स्थित अडानी पावर के खिलाफ जमनी दाताओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कंपनी की वादा खिलाफी से नाराज जमीन दाता अडानी पावर प्लांट के मोतिया गेट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है.कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव गुरुवार की दोपहर कंपनी गेट पर पहुंचकर आंदोलनकारियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अडानी पावर जमिंदार की तरह काम कर रहा है. मैं शुरू से ही कंपनी के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं. मगर राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ने सत्ता के पावर से गरीबों की आवाज को दबाने का काम किया और मेरे खिलाफ कई मुकदमा लाद दिए. जिसमें कई महीने तक मुझे जेल में रहना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब कंपनी का असली चेहरा सामने आने लगा है. जिस कम्पनी ने जमीन लेने के समय रैयतों के साथ एग्रीमेंट कर कहा था कि जमीन देने वाले के परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी मिलेगी. तत्काल सभी को नौकरी दे भी दी गई, लेकिन अडानी कंपनी में नहीं, उसके अंदर काम कर रही दूसरे कंपनी में दी गई. अब उस कंपनी ने भी सभी विस्थिपितों को नौकरी से निकाल दिया है. अडानी पावर ने साजिश के तहत ग्रामीणों के साथ ठगी की है. इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-file-a-case-against-bsl-and-cisf-in-the-death-of-protestor-dc/">बोकारो

: प्रदर्शनकारी की मौत मामले में बीएसएल व CISF पर केस करें- डीसी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp