Godda : घर पर मेहमानों की आवाजाही हो रही थी. टेंट-तंबू] शामियाना लगाकर टेबल-कुर्सी बिछाया गया था. बाजा-गाजा के साथ बारातियों के आने का इंतजार हो रहा था. इसी बीच पुलिस ने पहुंचकर रंग में भंग कर दिया. मामला नाबालिग की शादी से जुड़ा है. घटना गोड्डा जिले के देवदांड थाना क्षेत्र के दामा की है. यहीं के निवासी के घर बारात आनेवाली थी. बारात आने से पहले शादी की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को खबर कर दी कि जिस लड़की की शादी हो रही है, वो नाबालिग है. सूचना मिलते ही देवदांड थाना की पुलिस सक्रिय हो गई. आनन-फानन में लड़की के घर धमक गई. घरवालों ने बेटी को बालिग बताते हुए शादी को जायज बताया. लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक बताई. घरवालों के दावे का सत्यापन करने जब पुलिस संबंधित स्कूल पहुंची, लड़की की उम्र 17 वर्ष पाई गई. सरकारी नियम के विरुद्ध इस उम्र में शादी गैरकानूनी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी रुकवा दी. टेंट-तंबू उखवा दिए. परिवार के लोगों, मेहमानों समेत अन्य लोगों को हड़काया. कहा कि अगर शादी हुई, तो इसमें शामिल टेंटवाले, बाजा वाले, पंडित, नाई सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने घर वालों को भी नाबालिग की शादी करने से मना करते हुए सही उम्र पर शादी करने के लिए जागरूक किया. यह भी पढ़ें : ED">https://lagatar.in/the-high-court-cannot-order-ed-to-file-an-ecir/">ED
को इसीआइआर दर्ज करने का आदेश हाइकोर्ट नहीं दे सकता है हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गोड्डा : प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग की शादी, उखाड़े टेंट-तंबू, मेहमानों को हड़काया

Leave a Comment