गोड्डा : अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन का अभियान, बालू लोड कई गाड़ियां जब्त

Godda : गोड्डा जिला खनन विभाग ने बालू, गिट्टी समेत खनिजों के अवैध खनन को रोकने के लिए 21 अगस्त सोमार की रात तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अवैध बालू लदे 6 से अधिक वाहन जब्त किए गए. जिसमें ट्रैक्टर व अन्य वाहन शामिल हैं. विभाग की टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किया. इसके अलावा जिले के अन्य प्रखंडों में भी कई गाड़ियां जब्त की गईं. इनमें बालू व गिट्टी लदे वाहन अधिक हैं. ज्ञात हो कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए बीते सप्ताह उपायुक्त के निर्देश पर विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया था. खनन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment