Godda : झारखंड विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद अब जीत-हार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. गोड्डा विधानसभा सीट पर मुख्य राजनीतिक दलों के बीच पिछले एक माह से जारी आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब प्रत्याशी जीत-हार को लेकर गणित बनाने में जुट गए हैं. बुधवार की शाम मतदान की समाप्ति के बाद मुख्य प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ कार्यकर्ताओं से वोटिंग का फीडबैक लिया और आंकड़ों के अनुमान पर जीत हार का दावा करते नजर आए.
इस बार जीत की हैट्रिक लगेगी : अमित मंडल
गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल गुरुवार की सुबह करीब ग्यारह बजे अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से घिरे हुए थे. कई आम लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे. अमित मंडल ने सभी की बातें सुनीं. चुनाव परिणाम के संबंध में पूछे जाने पर मंडल ने कहा कि देख ही रहे हैं, अभी रिजल्ट नहीं हुआ है और जनता अपनी समस्याएं लेकर पहुंचने लगी है. जनता मेरी जीत के प्रति आश्वस्त है और अगला विधायक मानकर ही मेरे पास पहुंच रही है. मैं भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हूं. जनता ने मुझे अपना भरपूर समर्थन दिया है. इस बार जीत की हैट्रिक लगेगी.
राजद की जीत तय है : संजय यादव
गोड्डा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव अपने आवास पर समर्थकों और आम जनता से घिरे हुए मिले. चुनाव परिणाम कैसा होगा इस सवाल पर यादव ने कहा कि जनता खुश है, आवाम खुश है, तो मैं भी खुश हूं. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हूं. चुनाव प्रचार की थकान पर कहा कि मेरे घर फंक्शन था, तो मेहनत करनी ही होगी. त्योहार में कोई परेशानी नहीं होती है, आनंद मिलता है. जीत को लेकर कहा कि इस बार जनता परिवर्तन के मूड में रही और राजद को सेवा करने का मौका देगी.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से 20 हजार रुपए की शराब जब्त, युवक गिरफ्तार
Leave a Reply