Godda : झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार से लगने वाली अंरराज्यीय सीमा पर व्यवस्था को लेकर गोड्डा व बिहार के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर चौकसी बरतेंगी. सीमा पर गोड्डा जिला व बिहार में बने चेकपोस्ट पर चौबीस घंटे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच की जाएगी. बैठक में सघन वाहन चेकिंग अभियान में अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ, शराब, नगदी आदि की बरामदगी पर चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने सहमति बनी. बैठक में अंतरराज्यीय सीमा से जुड़े बिहार के बांका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बौंसी थाना प्रभारी, बौंसी, धुरिया, पंजवारा के थाना प्रभारी, गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाट, मुफस्सिल, पथरगामा, बसंतराय, मोतिया ओपी प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बिहार विस उपचुनावः हम ने इमामगंज से दीपा मांझी को दिया टिकट
Leave a Reply