बाजारों में देखी गई चहल-पहल
Godda : जिले में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार 29 जून को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पर्व को लेकर सुबह से ही बाजारों में चहल पहल देखी गई. मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अता करने के लिए छोटे-छोटे बच्चों से लेकर उम्रदराज नमाजी जाते देखे गए. सभी ने नमाज अता कर अमन, चैन, सुख व समृद्धि की दुआ मांगी. नमाज़ अता करने के बाद सभी नमाजी एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबाकरवाद दी. बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह मजिस्ट्रेटों और पुलिस जवानों की तैनाती थी. अनुमंडल पदाधिकारी जेसी विनीता करकेटटा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक उपेन्द्र महतो ने शहर के न्यू मार्केट जामा मस्जिद चौक पर नमाजियों को ईद की शुभकामना दी. मौके पर राज्य हज समिति के सदस्य हाजी इकरारुल हसन, सदर मस्जिद समिति के तालिब हुसैन, इबरार आलम, शाहीन ख़ान, मो. हारुन, मो. नौशाद समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=682734&action=edit">यहभी पढ़ें : गोड्डा : जेपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली की संस्था कराएगी निःशुल्क कोचिंग [wpse_comments_template]
Leave a Comment