Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा में एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बीते गुरुवार की देर रात बाराहाट-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर मेहरमा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के घटी. मृत युवक की पहचान सोहित मंडल और घायल की पहचान रॉनित मंडल के रूप में हुई. बताया जाता है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे और बाइक भी तेज रफ्तार में थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहीं, मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया. यह भी पढ़ें : नेपाल">https://lagatar.in/violent-clashes-between-monarchy-supporters-and-police-in-nepal-firing-arson-curfew/">नेपाल
में राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प , फायरिंग, आगजनी, कर्फ्यू
गोड्डा : बाइक ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में मारी टक्कर, एक सवार की मौत, दूसरा गंभीर

Leave a Comment