Godda : गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के सामने तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की है. युवक बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर जा रहा था, तभी कारगिल चौक की तरफ से तेजी से आ रहा हाइवा बाइक को रौंदते हुए निकल गया. हाइवा से दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना ग्रस्त बाइक का नंबर जेएच 17 ई 3896 है. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. हिट एंड रन के इस मामले में हाइवा की भी पहचान नहीं हो पाई है. ज्ञात हो कि शाम ढलते सड़कों पर बेलगाम होकर बड़े मालवाहक ट्रक व हाइवा बेलगाम होकर दौड़ने लगते हैं. अवैध खनन में लिप्त सैकड़ों की संख्या में इन वाहनों पर गिट्टी, बालू, लकड़ी, मवेशी आदि लदे होते हैँ. चालकों में जल्द से जल्द बॉर्डर पार करने की होड़ लगी रहती है. इधर, वाहनों से वसूली करने वाली टीम भी सक्रिय रहती है. इन वाहनों को जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिला हुआ है. यह भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/debate-completed-on-eds-petition-demanding-not-to-give-department-to-ias-pooja-singhal-hearing-on-21st/">IAS
पूजा सिंघल को विभाग नहीं देने की मांग वाली ED की याचिका पर बहस पूरी, 21 को सुनवाई हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गोड्डा : तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

Leave a Comment