Search

गोड्डा : तालाब में डूबे दोनों छात्रों का शव बरामद

पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया शव

Godda: नहाने के क्रम में तालाब में डूबे दो छात्रों के शव को शुक्रवार की देर संध्या निकाले जाने के बाद 16 सितंबर को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. मामला महगामा थाना अंतर्गत ज्ञानचक गांव की है. यहां बीस वर्षीय युवक चंदन कुमार और अठारह वर्षीय युवक अमर कुमार दोनों घर में बिना किसी को बताए दोपहर से गायब थे. घर वालों ने इनकी लगातार खोज कर रहे थे. इसी क्रम में सूचना मिली कि गांव के बाहर खैरा पोखर के किनारे किसी का चप्पल और कपड़ा पड़ा हुआ है। इस सूचना पर घरवालों ने पहुंचकर कपड़े की पहचान की. इससे यह स्पष्ट हो गया था कि दोनों लड़के नहाने के लिए तालाब में उतरे थे और गहरे पानी में फंसकर जान गवां बैठे. दोनों युवकों की तलाश में ग्रामीणों ने पानी में जाल व लोहे का झगड़ डालकर युवकों को निकालने का प्रयास किया. लेकिन अंधेरा हो जाने के बाद तलाश पूरी नहीं हो सकी. मौके पर थाना प्रभारी भी पहुंचे और रोशनी का प्रबंध कर गोताखोर को लगाया गया। आखिरकार एक-एक कर दोनों युवकों के शव को पानी से बरामद कर लिया गया. रात्रि हो जाने के वजह से पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. अमर कुमार मूलतः ग्राम अमडंडा भागलपुर बिहार का निवासी था, जो नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद पीड़ित परिवार में शोक व्याप्त है. यह">https://lagatar.in/godda-bulldozer-runs-on-illegal-constructions-in-pathargama-many-houses-demolished/">यह

भी पढ़ें:  गोड्डा : पथरगामा में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, कई मकान ध्वस्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp