Godda : गोड्डा शहर के प्रतिष्ठित मुढ़ी व्यापारी मुकेश अग्रवाल की कार का शीशा तोड़कर उचक्के कर में रखे नकद 4 लाख रुपए ले उड़े. घटना बीते सोमवार की रात करीब दस बजे की है. युवा कारोबारी मुकेश अग्रवाल की गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा चौक के समीप मुढ़ी, चना सत्तू, सहित अन्य खाद्य पदार्थों का कारोबार है. वह सोमवार की रात फैक्ट्री से कारोबार समेट कर अपनी कार से सरकंडा चौक स्थित घर लौट रहे थे. रोज की तरह वह फैक्ट्री गेट से बाहर निकलकर कार खड़ी कर सामने स्थित बजरंगबली के मंदिर में माथा टेकने गए. तभी उचक्कों ने कार का शीशा तोड़कर कार में रखे थैला को निकाल लिया और फरार हो गए. शीशा टूटने की आवाज मुकेश अग्रवाल ने अपने मुंशी को आवाज लगाई. मुंशी ने देखा कि दो युवक थैला लेकर भाग रहे हैं. अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों रुपए लेकर भाग गए. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि थैले में बिक्री के करीब चार लाख नकद रखे हुए थे. उन्होंने घटना की खबर रात में ही नगर पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की. अग्रवाल के बयान पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. एसडीपीओ अशोक कुमार व थाना प्रभारी दिनेश महली की टीम अपराधियों की तलाश मे जुट गई है. मुकेश अग्रवाल पुराने कारोबारी हैँ. गोड्डा बाजार में इनका रेडिमेड गारमेंट्स का भी बिजनेस चल रहा है. हाल ही खाद्य पदार्थों का कारखाना चालू किया है. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-electricity-department-set-up-a-camp-in-sadar-hospital-and-collected-fine/">साहिबगंज
: बिजली विभाग ने सदर अस्पताल में कैंप लगा वसूला जुर्माना हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गोड्डा : प्रतिष्ठित व्यवसायी की कार का शीशा तोड़ 4 लाख रुपए ले उड़े उचक्के

Leave a Comment