Godda : विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गोड्डा जिले के सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोक दी. अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया. इसी क्रम में गोड्डा जिला में बतौर डीडीसी रहे और बाद में डीसी के पद से रिटार हुए आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार झा एक बार फिर से चर्चा में बने रहे. उन्होंने अपने स्तर से लोगों को चुनाव के प्रति जागरूक किया. कहा कि समाज में अच्छी छवि के व्यक्ति को चुनकर विधानसभा भेजें, ताकि वह सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दे सके. कहा कि गुंडे-मावली का विधानसभा में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
ज्ञात हो कि दिलीप कुमार झा की एक कड़क और स्वच्छ छवि के अधिकारी के रूप में पहचान रही है. अपने सेवा काल में उन्होंने बीडीओ, एसडीओ और डीडीसी के रूप मे गोड्डा में अपनी सेवा दी थी. गोड्डा में इतने दिनों तक विभिन्न पदों पर रहकर सेवा देने के कारण अमूमन इनकी चर्चा आम नागरिकों में होती रहती है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 70 शिक्षक सम्मानित
Leave a Reply