Search

गोड्डा : तालाबों का अस्तित्व समाप्त होने से जलमग्न हो रहा शहर

मिशन चौक पर बरसात के पानी से लबालब भरे हैं कई दुकान और घर
Godda : शहर में हुई जबरदस्त बारिश की वजह से शहर के कई निचले हिस्सों में बने घरों और दुकानों में पानी भर गया है. लोहिया नगर, गंगटा मोहल्ला, चपरासी मोहल्ला, साकेतपुरी, लगवासिनी मोहल्ले में कई घर में पानी दाखिल हो चुका है.

          कई तालाबों का खत्म हो रहा अस्तित्व

मिशन चौक भागलपुर रोड में ऐसे ही बड़े गड्डे थे जिसमें बरसात का पानी जमा होता था, उस गड्ढ़ेनुमा तालाब में मिट्टी भर दिए जाने की वजह से सारा पानी सड़क पर जमा है और अगल-बगल की दुकानों में प्रवेश कर रहा है. अगर शहर के कुछ पुराने तालाबों का अस्तित्व देखें तो वह सरकार के नक्शे तक ही सीमित है. सरजमीं पर वह मिट चुका है. लोहिया नगर का कोढ़िया पोखर, साकेतपुरी मोहल्ले का कोढ़रा बांध, सिनेमा हॉल चौक का पटपटिया बांध और गुलजरबाग मोहल्ले के तालाब सहित कई तालाबों का अस्तित्व करीब-करीब समाप्त हो चुका है. [caption id="attachment_689547" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/JALJAMAW-BAZAR-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> मिशन चौक के समीप दुकानों में घुसा पानी[/caption]

अतिक्रमण होने से पानी के निकासी का रास्ता हुआ बंद

शहर की सीमा पर बहने वाली कझिया नदी आम तौर तौर पर सूखी ही रहती है. जिसके कारण यहां बड़े हिस्से में अतिक्रमण कर घर बना लिया गया. शहर के कई तालाबों को ज़मीदोंज कर उसका नामोनिशान मिटा दिया गया. जहां कभी तालाब हुआ करते थे, वहां आज घर और दुकानें खड़ीं मिलती हैं. जिसके कारण अब पानी निकासी का रास्ता बंद हो चुका है. कुछ घंटे की बारिश में ही शहर के कई हिस्सों में जलजमाव आम बात हो गई है. तालाब और गड्ढ़ों को बेचकर भूमाफियाओं ने अपनी जेब तो भर ली. लेकिन लोगों को उसके हाल पर छोड़ दिया. यह">https://lagatar.in/godda-thief-steals-gold-necklace-from-lawyers-wifes-neck/">यह

भी पढ़ें : गोड्डा : अधिवक्ता की पत्नी के गले से उचक्के ने उड़ाया सोने का हार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp