Godda : गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मालिनी मोड़ के पास एक ऑटो व बाइक में टक्कर हो गई. दुर्घटना में बुलेट बाइक पर पीछे बैठे शिक्षक अनिल मांझी दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक चालक महेंद्र माल घायल हो गया. घटना सोमवार रात की है. आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अनिल मांझी को मृत घोषित कर दिया, जबकि महेंद्र माल की गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया. अनिल मांझी बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षक थे और हाल ही वीआरएस लेकर अपने गांव कनभारा में रह रहे थे. घायल महेंद्र माल भी कनभारा के ही निवासी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने पुलिस जवानों के साथ पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-abvp-students-met-the-principal-demanding-increase-in-intermediate-seats/">गोड्डा
: इंटर में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी के छात्र प्राचार्य से मिले [wpse_comments_template]
गोड्डा : ऑटो व बाइक में टक्कर, बुलेट सवार शिक्षक की मौत, चालक घायल

Leave a Comment