Search

गोड्डा : नहीं मिला मुआवजा, ग्रामीणों ने रोका फोरलेन का काम

Godda : सरकार ने फोरलेन बनवाने के नाम पर जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया मगर उसका मुआवजा नहीं दिया. इस बीच कंपनी ने हल्दिया-पीरपैंती सड़क निर्माण शुरु करवा दिया. इससे नाराज ग्रामीणों ने 7 जून को मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और काम रुकवा दिया. पथरगामा प्रखंड अंतर्गत सोनारचक पंचायत के ग्राम बाबूपुर के निवासियों का आरोप है कि जमीन के मुआवजे का भुगतान किए बगैर कंपनी को स्थल पर काम करने नहीं दिया जाएगा. जब तक भू विस्थापितों को जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक काम बंद रहेगा. ग्रामीण इंदर सिंह, फेकू राय आदि ने आरोप लगाया कि जमीन का कर्मचारी सर्वाधिक परेशानी बढ़ा रहा है. प्रखंड कार्यालय में पहुंचने के बाद कर्मचारी बिना नजराना लिए कोई कागज नहीं दिखाता है. कर्मचारी ने गलत वंशावली बनाकर कई फर्जी नाम को जोड़ दिया है और कई असली रैयत के वारिशों का नाम काट दिया गया है. इसके कारण मुआवजा फंसा हुआ है. भू अर्जन विभाग के कर्मियों का कहना है कि विभाग के खाते में पैसा जमा है. जैसे ही प्रखंड स्तर से वंशावली की समस्या का समाधान हो जाएगा, सभी का भुगतान कर दिया जाएगा. फिलहाल स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है और निर्माण कार्य बंद है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=660370&action=edit">यह

भी पढ़ें : गोड्डा : हड़ताली जनसेवक कृषि मंत्री का आवास घेरेंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp