Search

गोड्डा : ललमटिया कोलियरी में अपराधियों गोली से जख्मी हाइवा चालक की स्थिति में सुधार

Lalmatia (Godda) : ललमटिया कोलियरी में रविवार की रात बाइक सवार अपराधियों की गोली से हाइवा चालक फैयाज अंसारी (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल गोड्डा चल रहा है, जहां उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. घटना ललमटिया कोलियरी की हुर्रासी परियोजना की है. ललमटिया थाना क्षेत्र के नीमाकला नया टोला निवासी फैयाज अंसारी ठेका कंपनी मोंटे कार्लो में हाइवा चालक है. वह रविवार की रात अपने साथी महमूद आलम के साथ बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था, तभी अपराधियों ने उस पर गोली चलाई और फरार हो गए. गोली फैयाज के बाएं हाथ में लगी है. गोली कांड की सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश राउत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल फैयाज अंसारी को महगामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना का कारण ठेका कंपनी में काम के आवंटन को लेकर दबाव बनाने की बात सामने आ रही है. यह भी पढ़ें : टेरर">https://lagatar.in/preparations-to-tighten-the-noose-on-tpc-supremo-brajesh-ganjhus-network/">टेरर

फंडिंग मामले NIA की छापेमारी: TPC सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp