Search

गोड्डा : भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने 3 घंटे जाम रखी सड़क

राजनीतिक लड़ाई में आम जनता रही परेशान

Godda : मारपीट के आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेसियों ने मंगलवार की सुबह गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग को गोड्डा कॉलेज गेट के सामने जाम कर दिया.  आंदोलनकारी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. करीग 3 घंटे तक चले जाम में सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आंदोलन का नेतृत्व जिला युवा कांग्रेस के महासचिव विकास सिंह कर रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो दिन पहले हीरो शो रूम के सामने भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने फत्ते टोला के युवक सत्येंद्र सिंह के साथ मारपीट की थी. इस मामले में उसी रात करीब एक बजे नगर थाना में चार भाजपा कार्यकर्ता शिवेश वर्मा, कृष्ण कन्हैया, सुभाष यादव व बबलू सिंह को नामजद करते हुए आवेदन दिया गया था. लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. विकास सिंह ने कहा कि पुलिस भाजपा के गुंडों को पश्रय दे रही है. इससे शहर का माहौल अशांत हो रहा है. तीन घटना से अधिक समय तक जाम रहने  के कारण गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग पर वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से ठप रहा. राजनीतिक लड़ाई के चलते इस भीषण गर्मी में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाहर से आने वाले यात्रियों को कॉलेज के पास से पैदल ही गंतव्य की ओर जाना पड़ा. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी नगर थाना प्रभारी दिनेश महली व मुफ्फसिल थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को काफी समझाया. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा लिया गया. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-will-come-to-dhanbad-tomorrow-will-give-a-gift-of-rs-400-crore-to-the-district/">मुख्यमंत्री

कल धनबाद आएंगे, जिले को देंगे 400 करोड़ की सौगात
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp