Godda: गोड्डा में एक गंभीर घटना सामने आई है. भीड़ ने बच्चा चोर समझकर एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. यह घटना रामनवमी के दिन हुई है. जहां बिहार से रामनवमी पूजा के लिए आए एक ई-रिक्शा चालक को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया.
घटना जिले के पौड्याहाट थाना क्षेत्र स्थित सतबंधा गांव में हुई है. पीड़ित की पहचान मनोज सिंह के रूप में हुई है. वह बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के भागा गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें –अवैध रूप से रह रहे विदेशी और होल्डिंग सेंटर को लेकर गृह विभाग में होगी बैठक
क्या है मामला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा (मनोज) चालक कुछ लोगों को गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सिकटीया और डहुपधार गांव में रामनवमी मनाने के लिए लाया था. यात्रियों को छोड़ने के बाद मनोज सतबंधा में हो रहा क्रिकेट मैच देखने चला गया. वापस लौटते समय उसने एक आदिवासी बच्चे से नाश्ते की दुकान के बारे में पूछा. इसी दौरान कुछ शराबी लोगों ने उसे बच्चा चोर करार देते हुए पीटना शुरू कर दिया.
देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने भीड़ से मनोज को बचाया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें –बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस, पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री पार,उत्तर भारत में चलेगी लू…