Godda : साइबर अपराधियों ने गोड्डा में ठगी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने जिले के सेवानिवृत्त पशु शल्य चिकित्सक डॉ उमाकांत सिंह के खाते से 30 लाख रुपए उड़ा लिए. डॉ उमाकांत सिंह सरकारी सेवा से रिटायर्ड होने के बाद पेंशन सहित अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों के संपर्क में थे. वह रांची कार्यालय से फोन कर जानकारी प्राप्त किया करते थे. साइबर अपराधियों को इसकी भनक लग गई और डॉक्टर का मोबाइल हैक कर लिया. ठगों ने डॉ उमाकांत सिंह को फोन कर कहा कि आपकी पेंशन सहित अन्य मद की सारी राशि भेज दी गई है. इसकी डिटेल्स जानने के लिए योनो एप पर पासवर्ड डालकर चेक कर लें. डॉ उमाकांत उनके झांसे में आ गए और उनके कहे अनुसार करते चले गए. कुछ ही मिनटों में सेवानिवृत्त के बाद उनके खाते में आए करीब तीस लाख रुपए निकल गए. वह जब तक इसकी सूचना बैंक को देते, सारा खेल समाप्त हो चुका था. उन्होंने मामले की शिकायत नगर थाना में की. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-girl-dies-after-being-hit-by-corporations-pickup-vehicle-in-katras/">धनबाद
: कतरास में निगम के पिकअप वाहन की चपेट में आकर बच्ची की मौत [wpse_comments_template]

गोड्डा : साइबर ठगों ने रिटायर्ड पशु चिकित्सक के खाते से उड़ाए 30 लाख
