Godda : गोड्डा जिले में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले की तीनों विधानसभा सीटों गोड्डा, महगामा व पोड़ैयाहाट की मतगतणना पॉलिटेक्निक कॉलेज, सिकटिया में बनाए गए मतणना स्थल पर शनिवार की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गोड्डा डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिशान कमर व एसपी अनिमेष नैथानी ने शुक्रवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां चल रही तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. डीसी ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी. इसके लिए पोड़ैयाहाट व महागामा विधानसभा क्षेत्र के लिए 10-10 टेबल बनाए गए हैं. गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 टेबल बनाए गए हैं. दूसरे चरण में ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी. महागामा विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 और गोड्डा व पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए 16-16 टेबल बनाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो-ऑब्जर्वर की ड्यूटी रहेगी. ईवीएम को वज्रगृह से मतगणना केंद्र तक लाने के लिए विधानसभावार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.
मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. काउंटिंग एजेंट व काउंटिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. सघन जांच के बाद ही कर्मियों व एजेंटों को अंदर जाने की इजाजत होगी. डीसी व एसपी ने संबंधित अधिकारियों को मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधि-व्यवस्था व अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : रामगढ़ विधानसभा में 20 व बड़कागांव में 23 राउंड होगी मतगणना : डीसी
[wpse_comments_template]