Search

गोड्डा : डैम के पास बोरी में बंद शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Godda : गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के महुआ बथान सुंदर डैम के पास शनिवार को बोरी में बंद एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव डैम से कुछ दूरी पर धानाबिंडी गांव के समीप जंगल में सुनसान जगह पर पड़ा हुआ था. दुर्गंध की वजह से उधर से गुजर रहे राहगीरों की  नजर बोरी पर पड़ी. पूरे गांव में खबर फैलते ही वहां लोगों भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही ललमटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव इतना सड़-गल गया है कि यह भी पता नहीं चल पाया कि मृतक महिला है या पुरुष. देखने से दस दिन पुराना शव लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस को शक है कि व्यक्ति की दूसरी जगह हत्या कर शव को बोरे में बंद का जंगल में फेंक दिया गया है. घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp