12 महीने की होगी एक बैच की अवधि
गोड्डा बस स्टैंड के पास स्थित पुराने समाहरणालय भवन में कोचिंग सेंटर की ज़रूरी तैयारियां की जा रही है. न्यूनतम 50 से अधिकतम 100 तक की क्षमता वाले दो बैच का संचालन किया जायेगा. प्रांरभिक परीक्षा के लिए चार माह, मुख्य परीक्षा के लिए पांच माह और रीविजन व टेस्ट के लिए तीन माह की अवधि को मिलाकर एक बैच की अवधि बारह माह होगी.स्क्रीनिंग टेस्ट से होगा अभ्यर्थियों का चयन
निःशुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ केवल उन पात्र उम्मीदवारों को मिलेगा जो गोड्डा जिले के निवासी है और पूर्व में राज्य सरकार की ऐसी किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है. अधिकत्म 8 लाख वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य को इसका लाभ मिल सकता है. ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का इंटर या 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. अभ्यार्थियों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा. कुल सीटों का पच्चीस प्रतिशत महिला अभ्यार्थियों से भरा जायेगा. यह">https://lagatar.in/anganwadi-maid-supervisor-and-cdpo-are-doing-nutrition-scam-dc-should-investigate-deepika/">यहभी पढ़ें : आंगनबाड़ी सेविका, सुपरवाइजर और सीडीपीओ कर रहे पोषाहार घोटाला, जांच कराएं डीसी- दीपिका [wpse_comments_template]
Leave a Comment