Godda : गोड्डा जिला झामुमो उपाध्यक्ष घनश्याम यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर मिला. प्रतिनिधिमंडल ने हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट को गठबंधन के तहत झामुमो के खाते में लेने और वहां से प्रत्याशी उतारने की मांग की. घनश्याम यादव ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत करा दिया है. पिछले दिनों हुई पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा लिए गए निर्णय की प्रति भी सीएम को दे दी गई है. इसमें तर्क दिया गया है कि गोड्डा जिले में तीन विधानसभा सीटें महगामा, गोड्डा व पोड़ैयाहाट हैं. महगामा सीट कांग्रेस के खाते में, जबकि गोड्डा सीट आरजेडी को मिलना तय है. ऐसे में तीसरी सीट पोड़ैयाहाट पर झामुमो का अधिकार बनता है. यह आदिवासी बहुल सीट है और पूर्व में यहां से झामुमो अपना परचम लहरा चुका है. प्रतिनिधिमंडल में झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य मुन्ना, दुमका जिला कमेटी के सदस्य राजेश चौधरी सहित अन्य नेता शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : बीएलओ सभी घरों में मतदाता पर्ची पहुंचाएं- डीसी
Leave a Reply