Search

गोड्डा : श्रद्धालुओं ने भारी मन से दी मां दुर्गा को विदाई, गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

Godda : गोड्डा जिले के ललमटिया में चैती दुर्गा पूजा का समापन सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ. श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर स्थानीय सरोवर में प्रतिमा का विसर्जन किया. भारी मन से मां दुर्गा को विदाई दी गई. ललमटिया के लोहंडिया बाजार व लीलातरी गांव में माता रानी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान से पूजा की गई. मंदिर में लगातार नौ दिनों तक सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था. लोगों ने माता रानी की पूजा-अर्चना कर घर-परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. चैती दुर्गा पूजा पर लोहंडिया बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया था. दशमी के दिन सोमवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक परिधान में मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नगाड़े की थाप पर आदिवासी नृत्य वंदना की. इसके पूर्व मंदिर में भजन टोली द्वारा नौ दिनों तक चंडी पाठ का भी आयोज न किया गया. मंदिर प्रांगण में भक्ति जागरण कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के प्रभाष यादव, इंद्रदेव यादव, लोहंडिया बाजार के अमित अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, श्याम सुंदर तिवारी, सुजीत तिवारी, राकेश अवस्थी, कुणाल तिवारी, दिलीप भगत, पारसनाथ तिवारी, बमभोली पांडे, विद्यासागर चौबे आदि की अहम भूमिका रही. यह भी पढ़ें : 42">https://lagatar.in/42-crores-spent-still-ranchis-big-pond-is-in-bad-shape-vivekanand-sarovar-is-now-just-a-name/">42

करोड़ खर्च, फिर भी बदहाल है रांची का बड़ा तालाब, विवेकानंद सरोवर तो बस अब नाम का
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp