Godda : गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट में बुधवार की सुबह बालू लदे हाइवा व पिकअप वाहन में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद हाइवा पलट गया. दुर्घटना में पिकअप वाहन के चालक व खलासी घायल हो गए. चालक की स्थिति गंभीर बताई जाती है. यह हादसा भटौंदा के समीप हुआ. मिली जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कंपनी का हाइवा बुधवार की अहले सुबह अवैध लोडकर पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग पर तेजी से जा रहा था. तभी भटौंदा गांव के समीप सामने से आ रहे पिकअप वाहन से हाइवा की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पिचक गया. वहीं, हाइवा पलट गया, जिससे सारा बालू सड़क पर बिखर गया. दुर्घटना में पिकअप वाहन के ड्राइवर व खलासी गाड़ी में ही फंस गए. वहीं, हाइवा का ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला. अगल-बगल से जुटे लोगों ने पिकअप वाहन में फंसे चालक व खलासी को किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा. ड्राइवर धनबाद निवासी मोहम्मद राजा की हालत गंभीर होने की वजह से डॉकटरों ने उसे रेफर कर दिया. खलासी मोहम्मद दानिश की गर्दन में गंभीर चोट है. उसका इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है. पूर्व विधायक अमित मंडल ने राज्य के श्रम मंत्री सह स्थानीय विधायक से गंभीर रूप से घायल चालक को दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. यह भी पढ़ें : खड़गे">https://lagatar.in/kharge-taunts-pm-modi-your-talk-of-stealing-mangalsutra-has-proved-true-women-are-forced-to-mortgage-their-gold-ornaments/">खड़गे
का पीएम मोदी पर तंज, आपकी मंगलसूत्र चुराने वाली बात सच साबित हुई, महिलाएं सोने के गहने गिरवी रखने पर विवश हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गोड्डा : बालू लदे हाइवा व पिकअप में सीधी टक्कर, चालक-खलासी घायल

Leave a Comment