Search

गोड्डा : राशन कार्ड के आधार से जुड़े नहीं रहने पर उसे बंद कर दें : उपायुक्त

जरूरतमंदों तक हर हाल में अनाज पहुंचना चाहिए
Godda : उपायुक्त जिशान कमर ने 24 अगस्त को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स से जुड़े जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि राशन वितरण में फर्जीवाड़ा को हर हाल में रोका जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन व्यक्ति का राशन कार्ड मंं आधार नंबर जुड़ा नहीं है, वैसे राशन कार्डधारी को चिन्हित कर पंद्रह दिन का विशेष अभियान चलाकर आधार संख्या जुड़वाएं अन्यथा आधार संख्या ना जुड़ा होने पर राशन कार्ड से उक्त व्यक्ति का नाम हटा दें. अभियान के तहत उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन कार्ड में मोबाइल नंबर भी जोड़ने का निर्देश दिया.

टार्गेट पर दस से अधिक सदस्य वाले परिवार

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जो लाभुक एक साल से ज्यादा समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं या लाभुक की मृत्यु हो चुकी है, वैसे मामलों में ग्राम पंचायत और मुखिया स्तर से कार्ड धारियों की जांच कराकर उन्हें सूची से निष्कासित करें साथ ही उस स्थान पर नए आवेदक को जोड़ें. डीसी ने मार्केटिंग अफसर को निर्देशित किया कि वैसे कार्डधारी जिनके घर पर सदस्यों की संख्या दस से ज्यादा है, वहां मार्केटिंग अफसर स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे कि सारे व्यक्ति जीवित हैं या नहीं. ग्रीन राशन कार्ड योजना के तहत सरकार के दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने को भी कहा गया. बैठक में खाद्यान्न का उठाव व वितरण, आहार पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, ऑनलाइन आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति, ग्रीन राशन कार्ड, सहित अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=738078&action=edit">यह

भी पढ़ें: गोड्डा अपडेट : भाजपा के पूर्व विधायक के भाई के घर ईडी का छापा [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp