Search

गोड्डा : जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार का हार्ट अटैक से निधन

Godda : गोड्डा जिले के बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह रितेश कुमार मूलत: गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के सोनारचक के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार, रितेश कुमार शादी समारोह में भाग लेने अपनी ससुराल के किसी रिश्तेदार के यहां बिहार के सीतामढ़ी गए हुए थे. गुरुवार की रात अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. गोड्डा में खबर मिलते ही उनके परिजनों व सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. उनका शव शुक्रवार को एंबुलेंस से गोड्डा लाया गया. शाम में पुराने समाहरणालय भवन के पास सहकर्मियों ने उनके अंतिम दर्शन किए और पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव ले जाया गया. स्वर्गीय रितेश कुमार सरल, मृदुभाषी, मिलनसार और उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी थे. वह एक कुशल और मेहनती प्रशासक थे. उनकी कार्यशैली व  समर्पण की भावना साथी कर्मियों की लिए प्रेरणादायक थी. यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/two-militants-including-tpc-area-commander-who-set-fire-to-poklane-machine-and-hiva-arrested/">रांची:

क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन व हाइवा में आगजनी करने वाला TPC एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp