Search

गोड्डा: जिला कॉर्डिनेटर आयुष्मान योजना से अस्पतालों को जोड़ने के लिए मांगते हैं मोटी रकम, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया शोकॉज

Vinit Upadhyay Ranchi: आयुष्मान भारत योजना से अस्पतालों को जोड़ने की प्रक्रिया में पैसे के लेनदेन का खेल चल रहा है.यह राशि मामूली नहीं बल्कि प्रति अस्पताल 1 से डेढ़ लाख रूपये है. गोड्डा जिले के निजी अस्पतालों के मालिकों के मुताबिक, नेशनल इंश्योरेंस के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर आदित्य राज जिले के निजी अस्पताल के मालिकों से आयुष्मान भारत योजना में इम्पैनलमेंट के लिए न सिर्फ मोटी रकम की मांग करते हैं. बल्कि यह भी कहते हैं कि इस राशि का बंटवारा सिविल सर्जन से लेकर सचिव तक का हिस्सा फिक्स है. इस बात की शिकायत मिलने और सारी जानकारी मिलने के बाद गोड्डा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने आदित्य रॉय को शो कॉज किया है. साथ ही आदित्य से पूछा है कि किन परिस्थितियों में आखिर उन्होंने ऐसा कार्य किया. इसका जवाब लिखित रूप से दिया जाये. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://english.lagatar.in/chaibasa-corona-positive-despite-taking-both-doses-of-civil-surgeon-vaccine/44612/">चाईबासा

: सिविल सर्जन वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी हुए कोरोना पॉजिटिव मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लिखे गए पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध होने के लिए कई संस्थानों के द्वारा HEM पोर्टल पर अप्लाई किया जाता है. जिसके बाद सूचीबद्धता समिति फिजिकल वेरिफिकेशन कर अग्रतर कार्यवाही करती है. [caption id="attachment_44650" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/cmo.jpg"

alt="गोड्डा: जिला कॉर्डिनेटर आयुष्मान योजना से अस्पतालों को जोड़ने के लिए मांगते हैं मोटी रकम, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया शोकॉज" width="600" height="400" /> मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से आदित्य रॉय को किये गये शो कॉज की कॉपी[/caption] लेकिन जिला कॉर्डिनेटर आदित्य रॉय सूचीबद्धता समिति के सदस्य होने के बावजूद आवेदन करने वाले अस्पताओं के फिजिकल वेरिफिकेशन में रूचि नहीं दिखा रहे. इतना ही नहीं पत्र में यह भी कहा गया है की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को विभिन्न स्त्रोतों से यह जानकारी मिली है कि जिला कॉर्डिनेटर आदित्य रॉय ने गोड्डा के अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के एवज में राशि की मांग की है. इस संबंध में लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातार

न्यूज
के संवाददाता ने नेशनल इंश्योरेंस के जिला कोर्डिनेटर आदित्य रॉय से उनका पक्ष लिया. आदित्य रॉय ने उनपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा किये गए शो कॉज का जवाब उन्होंने दे दिया है. https://english.lagatar.in/us-report-claims-the-media-which-writing-in-india-against-the-government-is-being-suppressed/44594/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp