Godda : ईद, सरहुल व रामनवमी का त्योहार शांति व सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने को लेकर गोड्डा जिले के पदाधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण किया. सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानन्द जायसवाल, डीएसपी कुमार गौरव, सीओ ऋषि कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक व थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने जवानों के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी, रानीडीह, राजपुरा, लोबन्धा सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. पदाधिकारियों ने क्षेत्र के मुखिया, पूजा समितियों के पदाधिकारी व विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोगों से मिलकर त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. लोगों से जरूरी जानकारियां भी प्राप्त की.
अधिकारियों ने रामनवमी जुलूस के रूट की जांच की और समितियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बीडीओ दयानन्द जायसवाल ने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. रामनवमी जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकाला जाएगा. डीएसपी कुमार गौरव ने सभी पूजा समितियों को वॉलेटियर्स टीम बनाकर उनकी सूची थाना को सौंपने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : देवघर : कार ने ऑटो को मारी टक्कर, बीएड छात्रा की मौत, 5 घायल