Search

गोड्डा : नशे में धुत युवक ने ईंट-पत्थर से मारकर पड़ोसी की हत्या की

Godda : पहाड़िया युवक ने मामूली विवाद में ईंट-पत्थर से मारकर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी. घटना सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव की है. गांव का बेस्कास पहाड़िया अपनी पत्नी के साथ हाट से दवाई लेकर लौट रहा था. इसी क्रम में गांव के ही दानियाल पहाड़िया से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि शराब के नशे मे धुत दानियाल को कोई ख्याल ही नहीं रहा और आवेश में आकर उसने ईंट-पत्थर से बेस्कास पहाड़िया पर हमला कर दिया. जिससे बेस्कास की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दानियाल पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दानियाल को जेल भेज दिया. यह भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-one-dead-3-serious-in-two-road-accidents-at-chowka-on-nh-33/">सरायकेला

: एनएच 33 पर चौका में दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत, 3 गंभीर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp