Godda : गोड्डा में दुर्गा पूजा भव्य व शांतिपूर्ण तरीके से करने वाली पूजा समितियों को नगर परिषद ने पुरस्कृत किया है. नगर परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विशेष पदाधिकारी आशीष कुमार ने पुरस्कारों की घोषणा की. दुर्गा पूजा समिति सरकंडा को सभी मानकों में सर्वाधिक अंक देते हुए उसे प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं, दुर्गा पूजा समिति रौतारा को द्वितीय और दुर्गा पूजा समिति गोढ़ी रामनगर को तीसरा पुरस्कार दिया गया. जबकि चौथे स्थान पर दुर्गा पूजा समिति सिनेमा हॉल व पांचवें स्थान पर बड़ी दुर्गा समिति बाबूपाड़ा रही. नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि पूजा समिति को पुरस्कृत करने के लिए निर्धारित किए गए मानकों में अलग अलग कैटेगरी के लिए अंक निर्धारित किए गए थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद :एंबुलेंस चालकों की सिविल सर्जन से वार्ता विफल, हड़ताल जारी